Chaibasa News : नौ साल में नहीं बन सका प्लांट, श्मशान के पास हो रहा कचरा डंप, पहाड़ बनते ही लगा देते हैं आग
नौ साल में नहीं बन सका प्लांट, श्मशान के पास हो रहा कचरा डंप, पहाड़ बनते ही लगा देते हैं आग
By ATUL PATHAK | May 8, 2025 10:51 PM
चाईबासा. कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा शहर के लोग कचरा से परेशान हैं. दरअसल, शहर में 10 करोड़ की लागत से कचरा निस्तारण प्लांट बनाने की योजना नौ साल पहले शुरू हुई थी. अबतक मात्र पीसीसी सड़क बनाने के साथ जमीन समतल किया जा सका है. जमीन की घेराबंदी तक नहीं हुई है. ऐसे में शहर का कचरा श्मशान के पास फेंका जा रहा है. वहां कचरे का पहाड़ बनने पर आग लगा दी जाती है. इससे आसपास के लोग त्रस्त हैं.
कचरा से खाद बनाने की योजना थी
कचरा उठाव के कंटेनर जर्जर, सड़कों पर गिरती है गंदगी:
वर्ष 2020- 21 में चाईबासा नगर परिषद ने कचरा उठाव के लिए लाखों रुपये खर्च कर लोहे के 30 कंटेनर खरीदे थे. ये काफी जर्जर हो गये हैं. सभी कंटेनर मधु बाजार सब्जी मार्केट के पास पड़े हैं. ऐसे में किसी तरह इक्का- दुक्का कंटेनर का इस्तेमाल किया जा रहा है. शहर का कचरा फिलहाल कंटेनरों से श्मशान के पास लाया जाता है. हालांकि, ज्यादातर कंटेनर जर्जर हैं. इससे रास्ते भर सड़कों पर कचरा गिरता जाता है. इससे आने- जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शहर में रोज निकलता है 8- 9 टन कचरा:
एजेंसी बोली- जमीन उपलब्ध कराने में ज्यादा समय लग गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .