Chaibasa News : बिरसा हेस्सा हत्याकांड के आरोपी का घर पुलिस ने किया जमींदोज
ुरुचरण बोदरा हत्याकांड के फरार आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया
By ATUL PATHAK | August 5, 2025 10:20 PM
झींकपानी. न्यायालय के आदेश पर टोंटो थाना पुलिस ने मंगलवार को बिरसा हेस्सा हत्याकांड के फरार आरोपी प्रधान दोराइबुरु उर्फ पाचा के घर की कुर्की-जब्ती कर जमींदोज कर दिया. गौरतलब हो कि टोंटो थाना क्षेत्र के केंजरा में लगभग डेढ़ वर्ष पहले आपसी विवाद में बिरसा हेस्सा की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने 4 जनवरी, 2024 को टोंटो थाना में प्रधान दोराइबुरु उर्फ पाचा व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने एक माह पूर्व ही न्यायालय से जारी इश्तेहार आरोपी के घर पर चस्पा किया था.
कोर्ट में सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की चेतावनी
टोंटो पुलिस ने गुरुचरण बोदरा उर्फ किरसुन हत्याकांड में फरार अप्राथमिकी आरोपी रमेश बालमुचु के घर पर मंगलवार को न्यायालय से निर्गत इश्तेहार चस्पा किया. झींकपानी थाना क्षेत्र के सिमजांग टोला दोदरोबासा स्थित घर और चौक पर ढोल -नगाड़ा के साथ पुलिस पहुंची. आरोपी के परिजनों की उपस्थिति में इश्तेहार चिपकाया. आरोपी को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर घर की कुर्की-जब्ती होगी. गौरतलब है कि विगत 4 मई को दोदरोबासा में अंधविश्वास व पूजा-पाठ को लेकर गुरुचरण बोदरा की हत्या कर दी गयी थी. वहीं, तार के सहारे शव में पत्थर बांधकर टोंटो थाना क्षेत्र के राजांका बड़ा तालाब में फेंक दिया था. टोंटो पुलिस ने 7 मई को तालाब से शव बरामद किया था. इस मामले में सात आरोपी बनाये गये हैं. सभी आरोपी दोदरोबासा के निवासी हैं. पुलिस पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें तीन आरोपी चाईबासा मंडल कारा व 2 नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह चाईबासा भेजा गया है. एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .