Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में सात जनवरी, 2023 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. गृहमंत्री सुबह 11:30 बजे टाटा कॉलेज मैदान के मंच पर पहुंचेंगे. इसको लेकर भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. जनता के बीच जाकर कार्यक्रम का आमंत्रण दिया जा रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों को दी जायेगी. केंद्र सरकार गांव-गांव में आदिवासी, मूलवासी एवं महिला- पुरुष का समान विकास कर रही है. इसका उदाहरण आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर सरकार ने पेश किया है. आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया है.
संबंधित खबर
और खबरें