Chaibasa News : होमगार्ड के 1156 पदों पर बहाली आज से,1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी

चाईबासा. जिला स्कूल मैदान में तैयारियों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

By AKASH | July 19, 2025 11:16 PM
feature

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला में होमगार्ड के 1156 पदों के लिए रविवार से बहाली प्रक्रिया शुरू होगी, जो तीन अगस्त तक चलेगी. इसके लिए कुल 15399 आवेदन मिले हैं. उपायुक्त चंदन कुमार ने शनिवार को जिला स्कूल मैदान, चाईबासा में तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया गया कि पूरे मैदान को पांच जोन में बांटा गया है. शारीरिक जांच परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को 1600 मीटर (मैदान का पांच चक्कर) की दौड़ लगानी है. इसके रिजल्ट की सटीकता के लिए उच्च तकनीक की मदद ली जायेगी.

सुबह छह बजे से अभ्यर्थियों को मिलेगा प्रवेश

बहाली के पहले दिन तांतनगर के अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा

बहाली प्रक्रिया के प्रथम दिन 20 जुलाई को तांतनगर प्रखंड के महिला- पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. 21 जुलाई को खूंटपानी प्रखंड के अभ्यर्थियों की बहाली होगी.

पांच जोन में पूरी होगी परीक्षा : एसपी

प्रथम जोन :

द्वितीय जोन :

1600 मीटर की दौड़ (मैदान का पांच चक्कर) व रिजल्ट.

तृतीय जोन :

चतुर्थ जोन :

सीना मापी ( केवल पुरुष अभ्यर्थियों) व ऊंचाई की मापी.

पांचवां जोन :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version