Chaibasa News : सेल मेडिक्लेम योजना का नवीनीकरण, आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त

सेल मेडिक्लेम योजना (2025-26) को मेसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 11 जुलाई, 2025 से 10 जुलाई, 2026 तक एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया गया

By ATUL PATHAK | July 12, 2025 11:14 PM
an image

चाईबासा. सेल मेडिक्लेम योजना (2025-26) को मेसर्स न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ 11 जुलाई, 2025 से 10 जुलाई, 2026 तक एक वर्ष की अवधि के लिए नवीनीकृत किया गया है. 70 वर्ष से कम आयु के सदस्यों के लिए सदस्यता नवीनीकरण के लिए देय प्रीमियम 10,011 रुपये है, जबकि 70-80 वर्ष की आयु वर्ग के सदस्यों के लिए देय प्रीमियम 6861 रुपये है. इसी प्रकार 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सदस्यों को नवीनीकरण प्रीमियम के रूप में केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा. पॉलिसी अवधि 2025-26 के दौरान नवीनीकरण और नये नामांकन के अलावा गैप केस यानी पात्र पूर्व कर्मचारी, जो अपनी सदस्यता का नवीनीकरण नहीं करा पाये हैं या सेल से अलग होने के बाद सेल मेडिक्लेम योजना के तहत कभी नामांकन नहीं कराया है और वे पूर्व कर्मचारी जो सेल मेडिक्लेम योजना 2025-26 के तहत प्रदान किये गये कवरेज मानदंडों के अनुसार पात्र थे, उन्हें भी ऊपर उल्लेखित उनकी आयु श्रेणी के आधार पर सब्सिडी वाले प्रीमियम के भुगतान पर 2025-26 के लिए योजना के तहत नामांकन की अनुमति दी जायेगी. पॉलिसी अवधि 2025-26 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों और उनके जीवनसाथी के लिए नये नामांकन को आनुपातिक प्रीमियम के भुगतान पर सेल मेडिक्लेम योजना 2025-26 के तहत कवरेज के लिए अनुमति दी जायेगी. इसके अलावा सेल मेडिक्लेम योजना में नामांकन के मौजूदा नियमों और शर्तों पर पूर्ण प्रीमियम का भुगतान करने पर इच्छुक कर्मचारियों/पूर्व कर्मचारियों के लिए सुपर टॉप-अप की सुविधा उपलब्ध है. सेल मेडिक्लेम योजना- 2025-26 का विवरण संपर्क वेबसाइट (https://sampark.sailrsp.co.in) और सेल वेबसाइट (https://www.sail.co.in) तथा सेल मेडिक्लेम पोर्टल (https://sail.mdindia.com) पर उपलब्ध है. गैप केस नामांकन के लिए, पात्र पूर्व कर्मचारियों को संपर्क वेबसाइट (https://sampark. sailrsp.co.in) पर उपलब्ध भौतिक फॉर्म भरना होगा, डीडी/बैंकर चेक के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करना होगा, आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे और इसे अंतिम तिथि अर्थात 10-08-2025 तक एचआर-ईआर एवं सी अनुभाग (प्रशासनिक भवन) या मेडिक्लेम कार्यालय (जन स्वास्थ्य कार्यालय परिसर)में जमा करना होगा. गैप मामलों के लिए आवेदन पत्र संपर्क वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version