चक्रधरपुर. आगामी 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस है. इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को चक्रधरपुर के मानकी मुंडा सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मानकी कृष्णा सामड ने की. निर्णय हुआ कि 26 जुलाई को एक और बैठक होगी, जहां आयोजन समिति का गठन होगा. बैठक में विभिन्न समाज के अगुवा को पत्र के माध्यम से आमंत्रित किया जायेगा. राजनीतिक दलों से जुड़े आदिवासी नेताओं को आमंत्रण भेजा जायेगा. आयोजन के लिए पोड़ाहाट स्टेडियम, मध्य विद्यालय आसनतलिया का स्कूल मैदान, आदिवासी मित्र मंडल, पोटका को संभावित स्थलों में रखा गया. आगामी बैठक की तैयारी के लिए सर्वसम्मति से विजय सिंह सामड को प्रभारी चुना गया. सभी प्रतिनिधियों ने आदिवासी दिवस को भव्यता व सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाने की प्रतिबद्धता दोहरायी.
संबंधित खबर
और खबरें