बंदगांव. बंदगांव प्रखंड के कराइकेला बाजार से बाउरी साई तक सड़क की स्थिति बदहाल है. सड़क काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.बरसात में इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. यहां कराइकेला गुदड़ी बाजार एवं साप्ताहिक हाट भी लगती है. सैकड़ों वाहनों का आवागमन रोज होता है. यह सड़क तीन पंचायत हुडंगदा, भालूपानी तथा कराइकेला के दर्जनों गांवों को जोड़ती है. मगर यह सड़क आज तक नहीं बनी है.
संबंधित खबर
और खबरें