गुवा. मेघाहातुबुरु में आइपीएल आधारित प्रो वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया. इसमें एसए टाइगर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिविल सुपर किंग को सीधे सेटों में 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. फाइनल मैच में एसए टाइगर्स की टीम ने खेल के हर क्षेत्र में अपना दबदबा बनाये रखा. आक्रामक अटैक व मजबूत डिफेंस की बदौलत टीम ने सिविल सुपर किंग को कोई अवसर नहीं दिया. दोनों सेटों को शानदार तरीके से अपने पक्ष में किया. चैंपियनशिप के दौरान व्यक्तिगत प्रदर्शन में भी कई खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनायी. सिविल सुपर किंग्स के सुमित बाड़ा को बेस्ट अटैकर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला. वहीं युवा खिलाड़ी प्रवीण कंडुलना को बेस्ट यंग डिफेंडर चुना गया. दोनों खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. चैंपियनशिप के सफल आयोजन में आयोजन समिति की भूमिका सराहनीय रही. समिति के प्रमुख सदस्य प्रफुल्ल मंडल, आफताब आलम, अशोक मंडल, मनोज सिंह, मीत करुवा सहित अन्य ने टूर्नामेंट को सफल बनाया. टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल, बीएसएल, जेजीओएम के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक केबी थापा, महाप्रबंधक मनोज कुमार, डॉ मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, केबी बहादुर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.
संबंधित खबर
और खबरें