नोवामुंडी. जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न औद्योगिक संस्थान व आयरन ओर माइंस का औचक निरीक्षण जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव व जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने किया. श्री उरांव ने बताया कि यह औचक निरीक्षण अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे हैं लौह अयस्क के अवैध खनन व परिवहन पर लगाम लगाने की नियमित कार्रवाई है. इसे आगे भी जारी रखा जाएगा. इस क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्णता रोक लगाया जा सके. निरीक्षण के क्रम में नोवामुंडी स्थित कांडे नाला का क्षेत्र, हाथी चौक, बराईबुरु ,बालाजी स्पंज आयरन कंपनी सहित क्षेत्र में बंद पड़ीx खदानों का भी निरीक्षण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें