Chaibasa News : खेतों में सड़ रहे बिचड़े, बारिश रुकने के इंतजार में किसान

पश्चिमी सिंहभूम. मूसलधार बारिश ने तोड़ा जून का रिकॉर्ड, औसत से पांच गुना अधिक

By ANUJ KUMAR | June 30, 2025 11:03 PM
an image

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश ने जून माह की औसत बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, खेतों में पानी भरने से किसानों को धान का बिचड़ा तैयार करने में परेशानी हो रही है. खासकर निचले इलाके के खेत लबालब हैं. बिचड़ा तैयार करने के लिए खेतों में डाले गये धान सड़ने लगे हैं. वहीं ज्यादातर खेतों में घास फूस उग आए हैं. किसानों के अनुसार, बारिश की यही स्थिति रही तो धान की खेती करने में परेशानी होगी. जबतक बिचड़ा तैयार नहीं होगा, बुआई का काम शुरू नहीं हो पायेगा. अब किसान बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे हैं.

छींटा विधि से भी नहीं हो पा रही खेती. इधर, खेतों में पानी भरे रहने के कारण बिचड़ा तैयार नहीं हो पा रहा है. वहीं, खेत में कादो बनाने का काम नहीं हो पा रहा है. यदि बिचड़ा तैयार हो जाता है, तो बिना कादो के घास- पतवार की सफाई व बिचडे लगाने का काम नहीं हो सकेगा. किसानों का कहना है कि यदि बारिश 10- 15 दिन के लिए रुक जाये, तो बिचड़ा तैयार करने में सहूलियत होगी. मौजूदा समय में खेतों में बिचड़ा तैयार करने के लिए डाले गए बीज सड़ने के कगार पर हैं. किसानों के अनुसार, जिले में धान की खेती सबसे ज्यादा छींटा विधि से की जाती है. पानी भरे होने के कारण खेतों में धान बीज का छींटा भी नहीं किया जा सका है.

दिल्ली व हैदराबाद से मंगाया जा रहा बीज

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025-26 के लिए कृषि विभाग ने किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली और हैदराबाद से बीज मंगवाया है. 150 क्विंटल एमटीयू 1010 धान बीज के लिए ड्रॉफ्ट लगा दिये गये हैं. इसके अलावा आईआर- 64 डीआरटी के 31 क्विंटल व 73 क्विंटल ईआर- 64 धान बीज के लिए ड्रॉफ्ट लगाये गये हैं. वहीं, अरहर, ज्वार, रागी, जौ, उरद, मूंगबीन, मूंगफली, तील व मक्का के बीच मंगाने की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version