गुवा. गंगदा पंचायत के दुइया गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को ग्रामसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा जानुम सिंह चेरोवा ने की. मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल की उपस्थिति में पेयजल संकट पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय हुआ कि डीएमएफटी फंड से गांवों और टोलों में डीप बोरिंग और सोलर जलमीनार लगाने के लिए जिला प्रशासन को आग्रह पत्र भेजा जायेगा.पंचायत के बुरुसाई टोला में रसिका चेरोवा, सुकराम चेरोवा, गोगा सिधु के घर के सामने, लुटीबेड़ा टोला में देवेंद्र अंगारिया, सिदिसू मेलगांडी के घर के सामने, दुइया गांव के नीचे टोला में करम सिंह सांडिल के घर के सामने व मुंडा टोला में मुंडा जानुम सिंह चेरोवा के घर के सामने जलमीनार की मांग होगी.
संबंधित खबर
और खबरें