Chaibasa News : गजल में शिफा सुल्तानिया प्रथम व लाइबा नूर द्वितीय

अनवर उर्दू तालीमी मरकज में बाल उत्सव पर मुशायरा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:54 PM
feature

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर अनवर उर्दू तालीमी मरकज की ओर से शनिवार को बाल उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया. बाल उत्सव का शुभारंभ मुशायरा सह कवि सम्मेलन से किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने स्वरचित रचनाओं को सुनाया. हास्य एवं व्यंग्य से भरे कवि सम्मेलन में शिफा सुल्तानिया के गजल की सर्वाधिक सराहना हुई. उन्हें विजेता घोषित किया गया. दूसरा स्थान लाइबा नूर एवं तीसरा स्थान कहकशां परवीन को मिला. कहकशां द्वारा अपने उस्ताद पर लिखी गई कविता को खूब वाहवाही मिली. बैलून फोड़ प्रतियोगिता में अदीबा नाज, शबनम परवीन, सूफिया परवीन, म्यूजिकल प्रतियोगिता में शिफा सुल्तानिया, सुहाना तबस्सुम, अदीबा नाज एवं पंजा लड़ाई में कहकशां परवीन, मनतशा परवीन एवं तसमिया परवीन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त पाने पर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुदस्सिर आजम, सुहाना परवीन, हुस्न आरा, सायका नाज, तसमिया परवीन, शिफा परवीन, मेहपारा फातिमी, कहकशां परवीन, सूफिया नाज, कसक परवीन, लाइबा नूर, राफिया परवीन, सादिया नाज, अदीबा नाज, सानिया फिरदौस, शबनम परवीन, मनतशा परवीन, रुमाना परवीन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version