Chaibasa News : कविगुरु के ‘एकला चलो रे’ गीत में आत्मनिर्भर भारत की झलक
कविगुरु के ‘एकला चलो रे’ गीत में आत्मनिर्भर भारत की झलक
By ATUL PATHAK | May 9, 2025 9:19 PM
चाईबासा. चाईबासा के सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा में कविगुरु रबींद्र नाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. मौके पर कविगुरु के चित्र पर शिक्षक- शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि अर्पित की. प्रभारी प्राचार्य चंद्रशेखर ने कहा कि कविगुरु साहित्यकार, नोबेल पुरस्कार विजेता, दार्शनिक, संगीतकार व कुशल कलाकार थे. उनकी रचनाएं हमें जीने की कला सिखाती हैं. हमें उनकी रचनाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए. उनका गीत ””एकला चलो रे”” में आत्मनिर्भर भारत की झलक है.
केयू में मनी कविगुरु रबींद्र नाथ की जयंती
केयू के स्नातकोत्तर बांग्ला एवं साहित्य विभाग द्वारा शुक्रवार को कविगुरु रबींद्रनाथ ठाकुर की जयंती मनायी गयी. उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने कविगुरु की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रबींद्र संगीत प्रस्तुत किया गया. गीता मिश्रा ने रबींद्रनाथ की जीवनी पर प्रकाश डाला. विभागाध्यक्ष डॉ तपन खानरा ने मानव साधक कवि रबींद्रनाथ के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. मौके पर कुड़माली के प्राध्यापक सुभाष चंद्र महतो, संताली प्राध्यापक निशोन हेम्ब्रम, हो भाषा के शिक्षक बसंत चाकी व बांग्ला विभाग के शोधार्थी अभिक प्रधान व प्रभाष चंद्र देहुरी ने अपने विचारों को रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .