चक्रधरपुर.रेलवे बोर्ड ने दपू रेलवे के ट्रैक मेंटेनरों को फिर से साइकिल भत्ता देने का आदेश जारी किया है. इससे रांची, खड़कपुर, आद्रा व चक्रधरपुर रेल मंडल में साइकिल मेंटनेंस एलाउंस दिये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अब चारों मंडल के हजारों ट्रैक मेंटेनर साइकिल मेंटेनेंस भत्ता से लाभान्वित होंगे. मालूम रहे कि रेलवे ट्रैक की रख-रखाव का काम करने वाले ट्रैक मेंटेनर को उनके आवास से कार्यस्थल पर आने-जाने के लिए साइकिल मेंटेनेंस एलाउंस दिया जाता था. वर्ष 2017 से साइकिल मेंटेनेंस भत्ता बंद हो गया था. रेलवे बोर्ड ने दपू रेलवे में साइकिल मेंटेनेंस भत्ता लागू कर किया है. लंबित बकाया संग साइकिल मेंटेनेंस भत्ता का भुगतान करे रेलवे : चांद ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि ट्रैक मेंटेनरों को साइकिल मेंटेनेंस भत्ता का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये. साथ ही लंबित बकाया भत्ता का भुगतान किया जाये. उन्होंने कहा कि सुरक्षित रेल परिचालन में ट्रैकमेंनटेनरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ट्रैक की रख-रखाव करते हैं, जिसको देखते हुए साइकिल मेंटेनेंस एलाउंस दिया जाता था. वर्ष 2017 से दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में यह भत्ता देना बंद कर दिया था. इस मामले को ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने रेलवे बोर्ड में रखा था. इस मुद्दे पर संज्ञान में लेते हुए बोर्ड ने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन को साइकिल मेंटेनेंस एलाउंस देने का आदेश जारी किया है.
संबंधित खबर
और खबरें