चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूलों में डीसी कुलदीप चौधरी के मार्गदर्शन में ””सम्पूर्ण शिक्षा कवच”” कार्यक्रम शुरू किया गया. यह कार्यक्रम छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने और उन्हें उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया. कई स्कूलों में शिक्षक की कमी, बच्चों के सीखने की धीमी गति व डिजिटल संसाधनों तक सीमित पहुंच जैसी समस्याओं के साथ-साथ विज्ञान, गणित और अंग्रेजी जैसे विषयों में छात्रों को पर्याप्त मार्गदर्शन नहीं मिल पाने से उनका शैक्षणिक प्रदर्शन प्रभावित होता रहा है. अब उपायुक्त कुलदीप चौधरी के मार्गदर्शन में शुरू किए गए ””सम्पूर्ण शिक्षा कवच”” कार्यक्रम से छात्रों के लिए पढ़ाई को पहले से सुलभ और असरदार बनाने की पहल की गयी है. यह डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध है. अब छात्र केवल एक मिनट में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों के विशेषज्ञों से जुड़ सकते हैं. भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को सक्षम बनाने के उद्देश्य से जेइइ, नीट व अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें