चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन की ओर से सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग आयोजित की गयी. शनिवार को नाइन स्टार पताहातु ने बीपीएमसी उलिहातु को 3-1 गोल से हराया. इस जीत के साथ नाइन स्टार को पूरे चार अंक मिले. स्थानीय एसएसए मैदान में खेले गये आज के मैच में 14वें मिनट में नाइन स्टार पताहातु के बुधन होनहागा ने शानदार एक गोल कर टीम को 1-0 से आगे बढ़ाया. मध्यांतर के बाद 58वें मिनट में नाइन स्टार के खिलाड़ी मांसुक बानरा और 70 वें मिनट में बुधन होनहागा ने गोल कर टीम को 3-0 से आगे किया. वहीं, मैच के अंतिम समय में बीपीएमसी उलिहातु के खिलाड़ी साधुचरण हाइबुरु ने एक गोल किया. मैच में रेफरी केके पूरती, पुनामी बागे, शिवम तांती, मो ताह थे.
संबंधित खबर
और खबरें