चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अंगीभूत कॉलेजों में पदस्थापित स्थायी व नीड बेस्ड शिक्षकाें की सूची तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है कि विषय वार नीड बेस्ड शिक्षक व स्थायी शिक्षक कितने हैं. इसके साथ ही शिक्षकों की पोस्टिंग उक्त कॉलेज में कब से की गयी है इसकी जानकारी भी देने के लिए कहा गया है. केयू सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन इस माध्यम से जहां अपना डाटाबेस बनाने की तैयारी कर रहा है, वहीं विषयवार शिक्षकों की स्थिति से भी अवगत होने की मंशा रखता है. केयू प्रशासन के इस निर्देश के आलाेक में कॉलेजों के शिक्षकों में हड़कंप है. यह तय है कि लंबे समय से जमे शिक्षकों के तबादला का भी रास्ता इसके माध्यम से प्रशस्त होगा. वहीं जहां एक ही विषय में अधिक शिक्षक हैं और जहां कम हैं इस स्थिति को भी बैलेंस किया जा सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें