Chaibasa News : जमीन विवाद में बड़े पिता व चचेरे भाई ने किशोर को पीटा, मौत

नोवामुंडी. पुश्तैनी जमीन पर साग की खेती करने को लेकर हुआ विवाद

By ANUJ KUMAR | March 18, 2025 12:03 AM
feature

नोवामुंडी. नोवामुंडी थाना क्षेत्र के टोंटोपोसी गांव में पुश्तैनी जमीन पर लाल साग की खेती करने को लेकर हुए विवाद में पिता (बड़े पापा) व पुत्र (चचेरा भाई) ने मिलकर किशोर की जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह जान बचाकर भागे युवक की घर में मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. सूचना पाकर सोमवार की सुबह नोवामुंडी पुलिस पहुंची. मृतक सुनील तिरिया (15) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नोवामुंडी थानेदार नयन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के आरोपी रोया तिरिया व ब्रजमोहन तिरिया को गिरफ्तार किया है. दोनों को मंडल कारावास चाईबासा भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम सुनील तिरिया अपने आंगन के बगान से लाल साग तोड़ रहा था. उसी वक्त सुनील के बड़े पिताजी रोया तिरिया आ गये. उन्होंने कहा कि यह साग मैंने लगायी है. इतने में सुनील ने बड़े पिताजी को थप्पड़ जड़ दिया. इस बीच रोया तिरिया के बेटा आ पहुंचा. पिता व पुत्र ने मिलकर सुनील को लात, घूसों व डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया. वह किसी तरह वहां से भाग गया. वह सुनसान जगह पर भंगरु के घर में जाकर छिपकर सो गया. सुबह सुनील की मौत हो चुकी थी. सूत्रों के अनुसार, घटना पुश्तैनी जमीन विवाद को लेकर हुई है. सुनील तिरिया अपने मां- बाप का इकलौता पुत्र है. बचपन में मां का देहांत हो गया. कुछ साल पहले पिता भी स्वर्ग सिधार गये. ऐसे में सुनील अपने बड़े पिताजी रोया और भाई ब्रजमोहन तिरिया के घर में मवेशियों को चराकर किसी तरह जीवन यापन करता था. सुनील ने अपने पिताजी के हिस्से की जमीन पर बगैर पूछे कुआं खुदवाने का विरोध किया. इसके बाद तनाव बढ़ गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version