नोवामुंडी. नोवामुंडी थाना क्षेत्र के टोंटोपोसी गांव में पुश्तैनी जमीन पर लाल साग की खेती करने को लेकर हुए विवाद में पिता (बड़े पापा) व पुत्र (चचेरा भाई) ने मिलकर किशोर की जमकर पिटाई कर दी. किसी तरह जान बचाकर भागे युवक की घर में मौत हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. सूचना पाकर सोमवार की सुबह नोवामुंडी पुलिस पहुंची. मृतक सुनील तिरिया (15) के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नोवामुंडी थानेदार नयन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के आरोपी रोया तिरिया व ब्रजमोहन तिरिया को गिरफ्तार किया है. दोनों को मंडल कारावास चाईबासा भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम सुनील तिरिया अपने आंगन के बगान से लाल साग तोड़ रहा था. उसी वक्त सुनील के बड़े पिताजी रोया तिरिया आ गये. उन्होंने कहा कि यह साग मैंने लगायी है. इतने में सुनील ने बड़े पिताजी को थप्पड़ जड़ दिया. इस बीच रोया तिरिया के बेटा आ पहुंचा. पिता व पुत्र ने मिलकर सुनील को लात, घूसों व डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया. वह किसी तरह वहां से भाग गया. वह सुनसान जगह पर भंगरु के घर में जाकर छिपकर सो गया. सुबह सुनील की मौत हो चुकी थी. सूत्रों के अनुसार, घटना पुश्तैनी जमीन विवाद को लेकर हुई है. सुनील तिरिया अपने मां- बाप का इकलौता पुत्र है. बचपन में मां का देहांत हो गया. कुछ साल पहले पिता भी स्वर्ग सिधार गये. ऐसे में सुनील अपने बड़े पिताजी रोया और भाई ब्रजमोहन तिरिया के घर में मवेशियों को चराकर किसी तरह जीवन यापन करता था. सुनील ने अपने पिताजी के हिस्से की जमीन पर बगैर पूछे कुआं खुदवाने का विरोध किया. इसके बाद तनाव बढ़ गया था.
संबंधित खबर
और खबरें