Chaibasa News : धोखाधड़ी के मामले में दोषी को चार साल की सजा

जलमीनार लगाने के नाम पर 2 लाख 70 हजार रुपये की ठगी का मामला

By ATUL PATHAK | July 29, 2025 11:41 PM
an image

चाईबासा. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव की अदालत ने जलमीनार लगाने के नाम पर 2 लाख 70 हजार रुपये की ठगी करने के दोषी को दो धाराओं में अलग-अलग सजा सुनायी. धारा 420 भादवि में दोषी को चार साल का सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये तथा धारा 419 भादवि में दो साल और पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. दोनों सजा साथ-साथ चलेगी. अभियुक्त अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोदरो गांव का रहनेवाला है. पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के केंदुलोटा गांव निवासी रितेश जारिका के बयान पर 12 जून 2023 को मुफस्सिल थाना में रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था. दर्ज मामले में बताया था कि अभियुक्त ने खुद को पीएचइडी का जेई दीपक कुमार बताया था. बताया कि उपायुक्त का आदेश है कि पांड्राशाली बैंक परिसर में जल मीनार लगाना है. जिसकी देखरेख करना है. इसके एवज में काम शुरू करने के लिए पहले पैसा लगाना है. इसके बाद अभियुक्त ने कहा कि डीप बोरिंग के लिए केसिंग पाइप लगाना है. केसिंग पाइप खरीदने के नाम पर 2 लाख 70 हजार रुपये की ठगी कर ली. थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने सभी साक्ष्यों को संग्रह करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया . उसके आधार पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनायी . बताया है कि अभियुक्त के द्वारा इसी तरह से गलत नाम बताकर खूंटी व अन्य जगहों से रुपयों की ठगी की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version