Chaibasa News : चाईबासा के बस पड़ावों का होगा कायाकल्प, नप ने भेजा प्रस्ताव
निजी व सरकारी बस स्टैंड में अव्यवस्था, यात्री हो रहे परेशान
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 29, 2025 12:21 AM
चाईबासा.चाईबासा के बस पड़ाव की स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है. नगर विकास विभाग ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से शहर के दोनों बस पड़ावों के कायाकल्प का प्रस्ताव मांगा है. ऐसे में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बिना समय गंवाए प्रस्ताव भेज दिया है. यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो शहर के निजी और सरकारी बस पड़ावों की स्थिति में सुधार होगा. साथ ही यात्रियों की समस्याओं का भी समाधान होगा. भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि शहर के दो बस पड़ावों की करीब 3.2 एकड़ जमीन पर एक विस्तृत बस पड़ाव का निर्माण किया जा सकता है. इससे यात्रियों एवं बस चालकों की समस्याएं दूर होंगी. वर्तमान में शहर के सरकारी बस पड़ाव में न तो पेयजल की सुविधा है और न ही शौचालय की. वहीं, यात्री बसों के ठहराव की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है.
निजी बस पड़ाव की स्थिति
सरकारी बस पड़ाव की स्थिति
निजी बस पड़ाव के पिछले हिस्से में ही सरकारी बस पड़ाव है, जहां पार्किंग सहित अन्य यात्री सुविधाएं पूरी तरह नदारद हैं. बारिश के दौरान यात्रियों को सिर छिपाने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती हे. बस पड़ाव जलजमाव का शिकार हो जाता है. प्रवेश करते ही यात्रियों को बदबूदार नाली, बिखरा हुआ कचरा और गंदगी का सामना करना पड़ता है. यहां से लोकल और दूर-दराज की बसें खुलती हैं, लेकिन पेयजल और शौचालय की कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में महिलाओं को खुले में शौच के लिए विवश होना पड़ता है.
क्या कहते हैं लोग
-विकास जामुदा
-नकुल निषादनिजी बस पड़ाव की तरह सरकारी बस पड़ाव पर भी समस्याएं बनी हुई हैं. जलजमाव यात्रियों के लिए हमेशा परेशानी का सबब बनता है. यात्रियों को कड़ी धूप और बारिश का सामना करना पड़ता है. यहां किसी भी तरह की यात्री सुविधा नहीं है. -बी निषादसरकारी बस पड़ाव पर हमेशा कचरा पसरा रहता है. यहां साफ-सफाई का घोर अभाव है. यात्रियों के बैठने और सिर छिपाने के लिए शेड तक नहीं है. बारिश में कचरे के बीच जलजमाव के कारण यात्रियों को बदबू सहनी पड़ती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .