Chaibasa News: संप्रेक्षण गृह से फरार 13 बच्चे अब भी लापता, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में सेंध, फरार बच्चों की खोज में प्रशासन नाकाम

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 11, 2025 12:30 AM
an image

चाईबासा.महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालित बाल संप्रेक्षण गृह से 1 अप्रैल को फरार हुए 21 बच्चों में से अबतक केवल 8 को वापस लाया जा सका है. जबकि 13 बच्चे अब भी लापता हैं. बच्चों की वापसी के लिए विभागीय प्रयास जारी हैं. लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. मामले की गंभीरता के बावजूद अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे यह मामला उलझता जा रहा है.

गृहपति को कारण बताओ नोटिस, कार्य में लापरवाही का आरोप

संप्रेक्षण गृह की अधीक्षक सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने इस मामले में गृहपति के पद पर कार्यरत पवन कुमार निषाद को 27 मार्च 2025 को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया है. नोटिस में उल्लेख किया गया है कि श्री निषाद 19 मार्च से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं, जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. अधीक्षक ने पूछा है कि क्यों न उनके संविदा अनुबंध को निरस्त कर दिया जाए. उन्हें 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया गया है.

पद से हटाने की मांग पहले ही कर चुके थे निषाद

संप्रेक्षण गृह की स्थिति पर उठाए सवाल

श्री निषाद ने 8 अप्रैल को डीसी को आवेदन सौंपकर बताया कि संप्रेक्षण गृह की स्थिति अच्छी नहीं है और वहां काम करना सुरक्षित नहीं है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उन पर पूर्व में जानलेवा हमला हो चुका है. उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से असमर्थ होने के चलते उन्होंने गृहपति का दायित्व छोड़ने की सूचना पहले ही दे दी थी. फिलहाल वे अवकाश पर हैं लेकिन उनसे मूल पद का कार्य करवाया जा रहा है.

संप्रेक्षण गृह में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version