Chaibasa News : डीएवी के बच्चों ने प्रदर्शनी में दिखायी प्रतिभा

चिरिया के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया.

By AKASH | July 19, 2025 10:46 PM
feature

मनोहरपुर.

चिरिया के डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. प्राचार्य डाॅ शिवनारायण सिंह ने कहा कि डीएवी चिरिया में बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर तराशा जा रहा है. उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों के मॉडल काफी प्रशंसनीय है. आधुनिक कंप्यूटर प्रथम जेनरेशन से होलोग्राम तक व हिंदी की रूप रेखा उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रदर्शन में पुनीत कुमार, रोनित बोदरा, विभूति कुमार जायसवाल, तनिश बगड़िया, प्रज्ञा महतो एवं समीर पूर्ति का प्रदर्शन उम्दा रहा. गणित मॉडल में सम्मी चांपिया, शिद्दी धनपाल, सोनाक्षी अलीना, स्नेहा तांती, मनीषा, लक्ष्मी टोपनो एवं सिद्धि राय का प्रदर्शन सराहनीय रहा. जीव विज्ञान के माॅडल में राखीश्री नाग, नीता मुखी, दृष्टि जायसवाल, महिमा, जस्टीना, अष्टमी सिद्धि धनपालिया, अमृता यादव, शुभश्री, अदिती गुप्ता, करुणा पांडे, आयुषी हरलालका एवं सिद्धि का प्रदर्शन उम्दा रहा. राॅकेट उड़ान प्रदर्शन में कृष्णा किशोर सिंह, सनत दास, हर्ष पाल, एनिमेशन में कुंदन महतो, आयुष यादव, हर्षित नोनिया, आर्याम यादव, आयनस, शिवम पति कौशल, अनमोल, तेजस बोस, मनप्रीत, अंश का मॉडल अव्वल रहा. मानव पाचन तंत्र में हंस निराज दास, खुशी अदिति कच्छप, अनुष्का समसुखा, देवांशु समद, नवीन किम्बो, प्राची नाग एवं ऋस्टि टोपनो का प्रदर्शन लोगों का मन मोह लिया. कक्षा दशम के बच्चों में इशान शाह, सौरव महतो, आस्था परमार, आयुष सिंह, आदित्य गुप्ता, इच्छा पांडे, अर्पिता ऐंड, सलू सुहाना बरजो, ब्रिशी मल्लिक, सौरभ हरलालका, इशान शाह, सौरव महतो को लोगों ने सराहा. सामाजिक विज्ञान के वर्किंग मॉडल में इशान शाह, सौरव महतो, सौरभ हरलालका, आराध्या पाठक, कैलाश शाह, सौरव महतो, आदित्य गुप्ता एवं सौरव हरललाका का सराहनीय रहा. गणित मॉडल शालू सुहाना बरजो, ब्रिशती मल्लिक, जया साहू, सौरव हरललाका, सौरभ महतो एवं उत्कर्ष शाह की लोगों ने प्रशंसा की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version