जैंतगढ़. केरला इंग्लिश मीडियम स्कूल चंपुआ में दसवीं के छात्र द्वारा हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में रविवार को नया ट्विस्ट आ गया. छात्र के पिता सुधांशु शेखर प्रधान ने स्कूल प्रबंधन और कुछ शिक्षकों के विरुद्ध रविवार को चंपुआ थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. शनिवार को घटना के बाद रविवार को दिनभर आपाधापी मची रही. प्रबंधन पर प्राथमिकी दर्ज कराने पर अभिभावक अड़े रहे. एसडीपीओ रश्मि रंजन साहू व सब कलेक्टर उमाकांत पोरिंडा ने केस को गंभीरता से लेने के आश्वासन दिया. पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद शाम को छात्र का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजन उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें