नोवामुंडी. नोवामुंडी स्थित टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डीएवी क्लस्टर लेवल स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि डी विजयेंद्र, डीएवी झींकपानी के प्राचार्य विवेकानंद घोष, संत जेवियर के प्राचार्य आदि उपस्थित रहे. डीएवी गान गाकर स्पोर्ट्स फ्लैग फहराया गया. स्पोर्ट्स कैप्टन के वैभव विजय ने निष्ठापूर्वक खेलने की शपथ दिलायी. बच्चों ने नृत्य निर्देशिका बी सुजाता पॉल के निर्देशन में मनमोहक नृत्य किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन को संतुलित, संयमित व अनुशासित बनाता है. प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने कहा कि खेल हमें बेहतर जीवन आदर्श की ओर अग्रसरित करता है.
संबंधित खबर
और खबरें