Chaibasa News : हिंदी शिक्षक चला रहे उर्दू विभाग, संस्कृत के भरोसे ट्राइबल लैंग्वेज

केयू. छह विभागों में महीनों से विभागाध्यक्ष नहीं, अतिरिक्त प्रभार के भरोसे

By AKASH | May 24, 2025 12:28 AM
an image

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के छह विभाग पिछले कई माह से अतिरिक्त प्रभार में चल रहे हैं. इन विभागों में स्थायी प्रभारी नहीं हैं. आश्चर्यजनक है कि जूलॉजी के शिक्षक को जियोलॉजी, राजनीति विज्ञान के शिक्षक को भूगोल, संस्कृत के शिक्षक को ट्राइबल रिजनल लैंग्वेज का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, समाज शास्त्र के डीन गृह विज्ञान, इतिहास के शिक्षक मानव विज्ञान और हिंदी के शिक्षक उर्दू विभाग चला रहे हैं. उक्त 6 विभागों के अब तक विभागाध्यक्ष नहीं बनाये गये हैं. दरअसल, सीनियर शिक्षकों की उपलब्धता नहीं होने कारण उक्त परिस्थिति बनी है. हालांकि, सरकारी नीतियों में कमी, संसाधनों की अनुपलब्धता और शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था बदहाल है.

समाज शास्त्र के डीन गृह विज्ञान भी संभाल रहे

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version