Chaibasa News : पत्नी ने खाना नहीं बनाया, तो पति ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या

हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

By AKASH | June 1, 2025 11:22 PM
feature

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

घर में खाना पकाने को लेकर पति और पत्नी में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पूरी रात पति अपनी मृत पत्नी के शव के पास बैठा रहा. सुबह होने पर वह अपने परिजनों को पत्नी की मौत होने की सूचना दी. मामला शनिवार रात करीब 8 बजे लोको कॉलोनी की है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार लोको कॉलोनी के झोपड़पट्टी निवासी शंकर सोय ने नशे की हालत में अपनी पत्नी सुकुरमनी सोय (50) की हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपी शंकर सोय ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह शनिवार की रात में नशे की हालत में घर लौटा था. घर में पत्नी सुकुमोनी सोयी थी. वह भी नशे में थी. रात को पत्नी से खाना पकाने के लिए बोल रहे थे. इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. नशे में पत्नी को तीन चार डंडे मार दिये. इससे उसकी मौत हो गयी. आरोपी शंकर सोय मूल रूप से चक्रधरपुर प्रखंड के इटोर का रहने वाला है. वर्ष 2014 में शंकर सोय ने सुकुरमनी सोय से विवाह किया था. दोनों कई साल से लोको कॉलोनी में रह रहे थे. यहीं से दोनों रोजाना मजदूरी करने जाते थे. उनका एक पुत्र चामरा सोय (8) और पुत्री अंजली सोय (4) की है. दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दो छोटे-छोटे बच्चे हो गये बेसहारा. आरोपी शंकर ने खुद स्वीकार किया कि उसने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. उसका कहना है कि यह सब गुस्से और शराब के नशे में हुआ. शंकर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं. उनका भविष्य अधर में लटक गया है. अब न मां रही और न ही पिता उनके साथ रह सकेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि पति शंकर और पत्नी सुकुरमुनी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन शराब की लत ने सबकुछ तबाह कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version