चाईबासा. सदर प्रखंड के सीएचसी प्रभारी डॉ शिवचरण हांसदा ने मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए सारथी रथ (प्रचार वाहन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह वाहन सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के महत्व, उपलब्ध सुविधाओं और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. डॉ हांसदा ने बताया कि यह अभियान सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और लोगों को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है. कहा कि 26 अप्रैल को सदर प्रखंड के सीएचसी में महिला बंध्याकरण लेप्रोस्कॉपी विधि से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कम उम्र में शादी करना एक अभिशाप है. इसमें मृत्यु दर को भी बढ़ावा देता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से इच्छुक दंपतियों को सहजता पूर्व परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें