Chaibasa News : इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे प्रेमी को पीटा

युवक की पिटाई के बाद महिला भी हुई घर से फरार

By AKASH | May 21, 2025 11:12 PM
an image

मनोहरपुर.

दो माह पहले इंस्टाग्राम के जरिए तीन बच्चों की मां से बढ़ी नजदीकी के बाद बुधवार को सोनुआ के भालरूंगी से मनोहरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मिलने पहुंचे युवक अमित महतो (28) की महिला के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी सीएचसी पहुंचे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इधर, युवक की पिटाई के बाद युवक की कथित प्रेमिका भी घर से फरार है. घायल अमित महतो ने बताया कि दो माह पहले इंस्टाग्राम के जरिए उसकी उक्त महिला से नजदीकी बढ़ी थी. वह बुधवार को मनोहरपुर आकर महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया. यहां आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े जाने पर महिला के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में गांव के ही कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. युवक ने बताया कि वह चाईबासा में एक बाइक शो रूम में मैकेनिक का काम करता है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version