Chaibasa News : चक्रधरपुर में नये डीसीएम ने संभाला पदभार

चक्रधरपुर के नये मंडल वाणिज्य प्रबंधक (परिवहन) के रूप में दीपक कुमार मुर्मू ने सोमवार को पदभार संभाल लिया.

By AKASH | June 23, 2025 11:18 PM
an image

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर के नये मंडल वाणिज्य प्रबंधक (परिवहन) के रूप में दीपक कुमार मुर्मू ने सोमवार को पदभार संभाल लिया. यह पद डॉ देवराज बनर्जी मंडल वाणिज्य प्रबंधक के दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डनरीच कोलकाता में उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में स्थानांतरित होने के बाद रिक्त था. इससे पहले श्री मुर्मू पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ( एनएफ रेलवे) गुवाहाटी में एसटीएम (गुड्स) के पद पर कार्यरत थे. श्री मुर्मू भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी हैं. श्री मुर्मू ने सहायक परिचालन प्रबंधक अलीपुरद्वार मंडल से रेल सेवा की शुरुआत की थी. उन्होंने एनएफ रेलवे जोन के रेल मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. दीपक कुमार मुर्मू जमशेदपुर के रहने वाले हैं.

रेलवे का परिवहन की दिशा में बेहतर करने का प्रयास करेंगे : दीपक मुर्मू

चक्रधरपुर मंडल में पदभार लेते हुए नये डीसीएम (परिवहन) दीपक मुर्मू ने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल लोडिंग डिवीजन है. जिससे रेलवे व देश की उम्मीदें जुड़ी हैं. रेलवे परिवहन की दिशा में बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version