Chaibasa News : तीन साल से बंदोबस्ती ठप, बस पड़ाव से नगर परिषद को करोड़ों का नुकसान
तीन साल से बंदोबस्ती ठप, बस पड़ाव से नगर परिषद को करोड़ों का नुकसान
By ATUL PATHAK | May 5, 2025 11:18 PM
चाईबासा. चाईबासा शहर के दो प्रमुख बस पड़ावों की बंदोबस्ती बीते तीन वर्षों से नहीं हो सकी है. इस वर्ष भी मार्च का महीना बीत जाने के बावजूद बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी, जिससे नगर परिषद को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये के संभावित राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
यात्री बस पांच गुना बढ़ी, फिर भी सुविधाओं का अभाव :
बंदोबस्ती दर क्यों नहीं बढ़ रही?
बंदोबस्ती में जीएसटी बना रोड़ा
सूत्रों के अनुसार, बंदोबस्ती की प्रक्रिया के दौरान बोली लगाने वालों को 18% जीएसटी भी जमा करना पड़ता है, जिससे उनकी लागत बढ़ जाती है. इसके अलावा, निविदा के आधार पर बंदोबस्ती की स्थिति में हर साल 10% राशि स्वतः बढ़ जाती है, जिससे इच्छुक बोलीदाता पीछे हट जाते हैं. यही कारण है कि बीते तीन वर्षों से बंदोबस्ती प्रक्रिया नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .