Chaibasa News : दलपोसी के कालिंदी टोला का तालाब सूखा, 500 लोगों को जलसंकट

जैंतगढ़ : लोग दूसरे टोला या वैतरणी नदी से पानी लाने को विवश

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:57 PM
an image

जैंतगढ़.अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई कि दलपोसी ग्राम के कालिंदी टोला का तालाब सूख जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे 500 लोगों के बीच जलसंकट उत्पन्न हो गया है. विदित हो कि इस टोला के चापाकल पहले से ही खराब पड़े हैं. यहां कोई कुआं भी नहीं है. लोग आधा किमी दूर लोहार टोला के चापाकल से पानी लाने को बाध्य हैं. इस टोला में शत प्रतिशत आबादी आदिवासी व हरिजन समाज की है. लोग गरीब किसान मजदूर हैं. जिनके अपने घरों में पानी का अलग से स्रोत नहीं है. लोग या तो दूसरे टोला से पानी लेते हैं या फिर वैतरणी की दौड़ लगते हैं.

क्या कहते हैं लोग

अभी जनवरी माह में ही तालाब सूख गया है. पूरी गर्मी बाकी है. अल्प वर्षा के कारण तालाब का पानी ठंड के मौसम में ही सूख गया है.-दिलीप नायक

जल स्रोत सूखे पड़े हैं. तालाब के जीर्णोद्धार के साथ चापाकल की मरम्मत की जाये. अभी से तालाब सूखने से ग्रामीण काफी परेशान हैं.-बसंत महापात्र, ग्रामीण मुंडा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version