जैंतगढ़.अभी गर्मी शुरू भी नहीं हुई कि दलपोसी ग्राम के कालिंदी टोला का तालाब सूख जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे 500 लोगों के बीच जलसंकट उत्पन्न हो गया है. विदित हो कि इस टोला के चापाकल पहले से ही खराब पड़े हैं. यहां कोई कुआं भी नहीं है. लोग आधा किमी दूर लोहार टोला के चापाकल से पानी लाने को बाध्य हैं. इस टोला में शत प्रतिशत आबादी आदिवासी व हरिजन समाज की है. लोग गरीब किसान मजदूर हैं. जिनके अपने घरों में पानी का अलग से स्रोत नहीं है. लोग या तो दूसरे टोला से पानी लेते हैं या फिर वैतरणी की दौड़ लगते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें