Chaibasa News : सारंडा में कागज पर विकास, बरसात में जानलेवा बनी सड़क

सारंडा की जीवन रेखा 12 किमी सड़क जर्जर, पैदल चलना भी दूभर

By AKASH | July 7, 2025 10:35 PM
an image

गुवा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा स्थित छोटानागरा व गंगदा पंचायत के जोजोगुटू से काशिया-पेचा होते हुए घाटकुड़ी तक लगभग 11-12 किलोमीटर सड़क आज तक नहीं बन सकी है. ऐसे में बरसात के तीन-चार महीने में उक्त मार्ग पर आवागमन जानलेवा बन जाता है. कीचड़ व दलदल के कारण पैदल चलना भी जोखिम भरा है. वहीं, गर्मी व सर्दी में धूल, गड्ढे और पथरीले रास्ते से किसी तरह लोग आवागमन करते हैं. उक्त सड़क जर्जर होने के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. बरसात में बीमार को अस्पताल लाने, विद्यार्थियों को स्कूल जाने, लोगों को काम के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. लोगों का कहना है कि सरकारें अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का दंभ भर रही है, जबकि जमीनी हकीकत डरावनी है.

काशिया-पेचा गांव में आजतक जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे

कीचड़ में फंसी एंबंलुेस, धक्का देकर पार करायी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version