जैंतगढ़. पवित्र रामतीर्थ धाम जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. कांदो कोड़ा से ब्रह्मपुर तक डेढ़ किमी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. हल्की बारिश होने पर फिसलन हो जाती है. ऐसे में कांवरियों को आने-जाने में समस्या हो सकती है. लोग मानिकपुर होते हुए ब्रह्मपुर पहुंचते हैं. इसमें डेढ़ की जगह तीन किमी अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है. श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. मुख्य सड़क से रामतीर्थ शिवालय तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क का टेंडर स्थानीय विधायक सोना राम सिंकु के प्रयास से हो गया है, परंतु एक माह के लगातार बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पायी है. रामेश्वरम मंदिर के अध्यक्ष सनत प्रधान ने कहा कि कादिकोड़ा से रामतीर्थ देव गांव तक की सड़क जर्जर अवस्था में है. श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है. संवेदक ने एक माह पूर्व सड़क के दोनों किनारे मिट्टी डाल कर बेड बनाने का काम कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें