Chaibasa News : छात्रावास में छात्र ने फांसी लगायी, पिता बोले-हत्या हुई
मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन गांव स्थित आरटीसी पब्लिक स्कूल के आदिवासी छात्रावास में शनिवार की शाम 9वीं के छात्र सौरभ विषय (14) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
By AKASH | June 21, 2025 11:46 PM
मनोहरपुर.
मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उंधन गांव स्थित आरटीसी पब्लिक स्कूल के आदिवासी छात्रावास में शनिवार की शाम 9वीं के छात्र सौरभ विषय (14) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनंदपुर निवासी छात्र का शव छात्रावास में उसके सहपाठी के कमरे में गमछे के सहारे लटका मिला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को सीएचसी लाया. यहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. इधर खबर मिलते ही बच्चे के पिता अपने परिचितों के साथ हॉस्टल पहुंचे. वे हत्या बताकर उच्च स्तरीय जांच की मांग पर अड़ गये.
ट्यूशन के बाद सभी बच्चे खेलने गये थे, सौरभ नहीं गया
स्कूल प्रबंधन के मुताबिक, स्कूल में रोजाना दोपहर 3:50 से शाम 5 बजे तक ट्यूशन की कक्षा चलती है. शनिवार को ट्यूशन के बाद बच्चे खेलने चले गये. उक्त बालक खेलने नहीं गया. अपने सहपाठी के कमरे में जाकर गमछे से फंदा बनाकर पंखे पर झूल गया. उसकी मौत हो गयी. देर शाम खेल कर बच्चे कमरे में लौटे, तो अंदर से दरवाजा बंद था. इसके बाद एक छात्र ने दरवाजे की सुराख से झांका, तो सौरभ का पैर झूलता नजर आया. छात्रों ने शोर मचाया. स्कूल के शिक्षक आदि पहुंचे. शव को उतारा और मामले की जानकारी दी.
नि:शुल्क है छात्रावास, पिता ने हर माह 2500 लेने का आरोप लगाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .