Chaibasa News : आरटीसी में छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मिला था शव, मामला तूल पकड़ा
मनोहरपुर के उन्धन के 14 वर्षीय सौरभ विषय की मौत का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन के विरोध में बुधवार को आनंदपुर बाजार बंद रहा.
By AKASH | June 25, 2025 10:42 PM
मनोहरपुर/आनंदपुर.
मनोहरपुर के उन्धन के 14 वर्षीय सौरभ विषय की मौत का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है. इस घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन के विरोध में बुधवार को आनंदपुर बाजार बंद रहा. वहीं शाम में महिला, पुरुष, युवाओं ने मनोहरपुर बाजार में कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की गुहार लगायी. इस दौरान लोगों ने हाथों में बैनर और तख्तियां पकड़े हुए संत अगस्तीन कॉलेज चौक के समीप से कतारबद्ध होकर शहर का भ्रमण किया. काजी मोहल्ला, साप्ताहिक बाजार, हॉस्पिटल होते हुए बैंक रोड होकर कैंडल मार्च स्थानीय हाजरा परिसर पहुंचा. जहां सभी ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है. बंद के दौरान आनंदपुर, नारायण टोला व भालुडुंगरी में सुबह से ही दुकानें बंद रही. सरकारी संस्थान, स्कूल, बैंक आदि सामान्य दिनों की तरह खुले रहे. गाड़ियों का आवागमन भी सुचारू रूप से हुआ. मालूम हो कि सौरभ का शव कल्याण विभाग के आदिवासी छात्रावास में संदेहास्पद स्थिति में मिला था. सौरभ आरटीसी पब्लिक स्कूल का छात्र था. कैंडल मार्च में जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, जिप सदस्य विजय भेंगरा, शिवप्रताप सिंहदेव, प्रश्नों सिंहदेव, पिंटू गुप्ता, राजकिशोर गंतआइत, संजीव गंतआइत, मुनीलाल सुरीन, अनिल भुइयां, उज्ज्वल महापात्र, विभूवेंद्र प्रताप सिंहदेव, विश्वनाथ राउत, सुमन देवी, पूर्णिमा राउत , सरोज देवी, रिंकी, देवी, सुशीला टोप्पो, राजेश राउत, सुभाष अग्रवाल, नन्हे महाराज, मनोज सिंहदेव, अवनी साव, सुमित नंदा समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.
क्या है मामला
सौरव की मौत मामले की निष्पक्ष जांच हो और उसे उचित न्याय मिले. हम एसपी से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जांच हो रही है. हमें अभी तक जांच से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है. जांच से अगर हम संतुष्ट नहीं होंगे तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
– संजीव गंताइत, आनंदपुर, झामुमो कार्यकर्ता
– विभूंद्र नारायण सिंहदेव, आनंदपुर, सामाजिक कार्यकर्ता
विजय भेंगरा, जिप सदस्य, आनंदपुर प्रखंड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .