Chaibasa News : विद्यार्थियों की समस्याएं सात दिनों में नहीं सुलझीं, तो विवि में तालाबंदी करेंगे

छात्र संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति से मिला. उन्हें सात सूत्री मांग पत्र सौंपा.

By AKASH | July 14, 2025 10:58 PM
an image

चाईबासा.

छात्र संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति से मिला. उन्हें सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र प्रतिनिधियों ने कहा कि मांगों पर सात दिनों में आवश्यक निर्णय नहीं हुआ, तो विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जायेगी. विद्यार्थियों की मांगों में वर्ष 2015 के बाद बीएड में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए बचे एक मेथड पेपर और स्नातक में वर्ष 2017 से 2021 तक तीन सत्रों के विद्यार्थियों के एक जेनरिक पेपर की विशेष परीक्षा ली जाये. इसे लेकर पूर्व में कई बार छात्रों ने आंदोलन किया. इस मामले में पूर्व में सिंडिकेट ने सहमति दे दी है. विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र में सुधार करते हुए एकेडमिक कैलेंडर को जारी करने की मांग की. टाटा कॉलेज व चक्रधरपुर के जेएलएन कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. मौके पर छात्र नेता मंजीत हांसदा, छात्र नेता पीपुन बारिक, छात्र नेता सनातन पिंगुवा, छात्र नेत्री प्रीति, छात्र नेत्री कंचन लता गागराई, अनुज पूर्ति, गिलवान अनवर, किशोर पोद्दार, सुप्रिया, आरती कालिंदी, विनोद कुमार गोप, लव किशोर आदि विद्यार्थी मौजूद थे.

पार्क व्यवस्थित करने व नयी पुस्तकें देने की

मांग

कोल्हान विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बने पार्क की रखरखाव व व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. सभी कॉलेजों के पुस्तकालयों में नयी शिक्षा नीति 2020 के पाठ्यक्रम के तहत सिलेबस आधारित पुस्तक उपलब्ध करायी जायी.

सभी कॉलेजों में मूलभूत सुविधा हो बहाल

कोल्हान विवि की परीक्षा नियंत्रक बनीं प्रो रिंकी दोराई

चाईबासा. टाटा कॉलेज चाईबासा के राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष सह उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. रिंकी दोराई को कोल्हान विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त आदेश के बाद अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ अंजिला गुप्ता ने प्रो.दोराई को अधिसूचना की प्रति प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी. कुलपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. दोराई परीक्षा नियंत्रक के रूप में सफल सिद्ध होंगी. समय पर सारी परीक्षाओं का संपादन हो सकेगा. छात्रों की लंबित समस्याओं का निदान किया जाएगा. ज्ञात हो कि 13 जुलाई, 2025 को जेपीएससी से नियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अजय कुमार चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो गया था. प्रो.दोराई को 6 माह के लिए परीक्षा नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया है.

बीडीएस फाइनल इयर सप्लीमेंट्री का परीक्षा फॉर्म 16 से भरें

यूजी फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 17 जुलाई तक बढ़ी

चाईबासा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version