Chaibasa News : वैतरणी नदी बनी कचरे का डंपिंग ज़ोन, दूषित जल से बढ़ा संकट

वेस्टेज और दुर्गंध से कराह रही वैतरणी, प्रशासन मौन

By AKASH | June 29, 2025 10:46 PM
an image

लाखों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा

तस्वीर: 29 जैंतगढ़ 2 पवित्र वैतरणी नदी जो हो रही दूषितप्रतिनिधि, जैंतगढ़

चंपुआ और जैंतगढ़ की सीमा पर स्थित वैतरणी पुल के नीचे वेस्टेज और कूड़ा-करकट लगातार जमा हो रहा है. इस पुल के ठीक नीचे पांच इंटेकवेल बने हुए हैं, जिनसे क्षेत्र की बड़ी आबादी को पेयजल आपूर्ति की जाती है. लेकिन हाल के दिनों में नदी में मीट, मछली, ब्रॉयलर वेस्टेज और घरेलू कचरे को फेंके जाने की घटनाएं बढ़ गयी हैं. यह स्थिति न केवल नदी के जल को प्रदूषित कर रही है, बल्कि आसपास की हवा और पर्यावरण पर भी गंभीर असर डाल रही है.

नदी किनारे सड़ रहे कचरे से आ रही दुर्गंध

वैतरणी नदी पर निर्भर हैं लाखों लोग

जैंतगढ़ की लगभग 95% और ओडिशा के चंपुआ की करीब 80% आबादी वैतरणी नदी के जल पर आश्रित है. यही जल पीने, भोजन पकाने और अन्य घरेलू कार्यों में उपयोग होता है. ऐसे में नदी में कूड़ा-कचरा फेंका जाना एक गंभीर जनस्वास्थ्य संकट का रूप ले सकता है.

पुल के नीचे वेस्टेज से प्रदूषण का खतरा

जैंतगढ़ की लगभग 95%और ओड़िसा के चंपुआ की 80% आबादी वैतरणी नदी के पानी पर निर्भर हैं, जो उन्हें पीने, खाना बनाने और अन्य कार्यों के लिए मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version