Chaibasa News : कुलपति ने दो घंटे बैठकर छात्रों की 15 मांगें सुनीं, दो दिनों में पहल का दिया आश्वासन

कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव किया.

By AKASH | July 31, 2025 11:14 PM
an image

चाईबासा.

कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विद्यार्थियों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव किया. मध्याह्न करीब 12 बजे छात्र-छात्राएं टाटा कॉलेज परिसर से हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे. यहां दोपहर 2 बजे तक मांगों के समर्थन में धरना व नारेबाजी की गयी. ‘जब-जब छात्र बोला है, राज सिंहासन डोला है, कोल्हान विश्वविद्यालय की मनमानी नहीं चलेगी. विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ’ आदि नारे लगाये गये. बाद में प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार आदि विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे. उन्हें अपनी बात ऊपर चलकर कुलपति से कहने को कहा.

महिला व पुरुष पुलिस जवान थे तैनात

विद्यार्थियों की 15 सूत्री मांगें

वर्ष 2015 से बीएड पाठ्यक्रम में केवल एक मेथड पेपर की पढ़ाई हुई है, इसमें सुधार करते हुए स्पेशल परीक्षा आयोजित हो

सभी कॉलेजों में एनइपी- 2020 पाठ्यक्रम आधारित पुस्तकें उपलब्ध हो,

नयी शिक्षा नीति 2020 से कॉलेजों में शिक्षक-छात्र अनुपात 30:1 होना चाहिए, छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति हो

टाटा कॉलेज चाईबासा व जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पुनः बीएड पढ़ाई चालू हो

सत्र 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23 एवं 2021-2024 स्नातक की जेनेरिक पेपर पाठ्यक्रम में विसंगतियों को देखते हुए विशेष परीक्षा आयोजित हो

नि:शुल्क प्रतियोगिता तैयारी कोचिंग को शुरू किया जाये

विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों में एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू हो

विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version