चाईबासा. चाईबासा सदर प्रखंड के करलाजोड़ी मिशनरी ऑफ चैरिटी मैदान में गुरुवार को प्रस्तावित चाईबासा बाइपास रिंगरोड के खिलाफ असहमति आमसभा हुई. इसकी अध्यक्षता करलाजोड़ी के ग्रामीण मुंडा गोविंद पुरती ने की. बैठक में मुंडा ने मांग पत्र पढ़कर सुनाया. उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र भेजा जायेगा. बैठक में सदर अंचल, खूंटपानी व झींकपानी अंचल के 16 मौजा के मुंडा व रैयत शामिल हुए. सभी ने एनएच-75ई रिंगरोड निर्माण में अपनी जमीन नहीं देने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि दादा-परदादा के समय से खेती कर रहे हैं. निजी जमीन किसी हालत में नहीं देंगे. अगर जबरदस्ती की गयी, तो हम चाईबासा के विधायक सह मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी का घेराव करेंगे. बैठक में सदर अंचल के 16 राजस्व मौजा करलाजोड़ी, बाइहातु, टोंटो, डिलियामार्चा, खप्परवसाई, कातिगुटु, टेकासाई, बाई तुईबीर, डोंका साई, डोबरोसाई, गितिलपी, सिंहपोखरिया एवं खूंटपानी अंचल के पुटिदा तथा झींकपानी अंचल के रघुनाथपुर मौजा के मुंडा-मानकी व रैयत शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें