चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला समेत चाईबासा व आसपास के क्षेत्र में गुरुवार की शाम मौसम अचानक बदल गया. शहर में करीब आधा घंटा तक तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, जगह-जगह बिजली के तार व पोल गिरने से बिजली गुल हो गयी. खबर लिखे जाने तक शहर की बिजली कटी थी. इससे पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा. घर से बाहर रहने वाले लोग विभिन्न मार्ग पर फंसे रहे. विद्युत विभाग ने शाम करीब 5:00 से शहर की बिजली काट दी थी.
संबंधित खबर
और खबरें