चाईबासा. जिला शिक्षा परियोजना चाईबासा की ओर से दो दिवसीय जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. अंडर-17 बालिका वर्ग का सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन मैदान और अंडर-15 बालक वर्ग का संत जेवियर बालक विद्यालय मैदान और अंडर -17 बालक वर्ग का मैच जिला स्कूल मैदान में खेला गया.
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
मुख्य अतिथि ने कहा कि विजेता टीम अब प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. उन्होंने टीम को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं. कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क का विकास होता है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. इस मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के एपीओ सुभाष हेंब्रम समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
मंझारी में 165 तीरंदाजों ने साधा निशाना
प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर 10 बालिका वर्ग:
अंडर 10 बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (15 मीटर) में मिहिर महतो प्रथम, राजवीर बिरुवा द्वितीय व सागर जोंको तृतीय.
अंडर 10 बालिका वर्ग :
अंडर 13 बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (20 मीटर) में अंश बारी प्रथम, लियु कुंकल द्वितीय,अनीश नायक तृतीय.
अंडर 13 बालिका वर्ग:
अंडर 15 बालक वर्ग:
इंडियन राउंड (30 मीटर) में मनसिंह पूर्ति प्रथम, जसवंत कुमार कुदादा द्वितीय और सोनामरा बिरुवा तृतीय.
अंडर 15 बालिका वर्ग:
जूनियर बालिका वर्ग:
जूनियर बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (40 मीटर) में एंजल सुंडी प्रथम, सिंहराय माझी द्वितीय, सिकंदर सिरका तृतीय.
सीनियर बालक वर्ग :
इंडियन राउंड (50 मीटर) में विजय कुदादा प्रथम, सन्नी हेंब्रम द्वितीय, संजय सांडिल तृतीय.
सीनियर बालिका वर्ग :
सीनियर बालक वर्ग:
रिकर्व राउंड (70 मीटर) में मैकलीन बारी प्रथम, विजय सुंडी द्वितीय, रमेश जेराई तृतीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है