चक्रधरपुर. चक्रधरपुर थाना के बाइपीड़ चौक से बनालता जाने वाली सड़क पर अपराधियों ने मछली विक्रेता को पिस्टल दिखाकर आठ हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद पीड़ित ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बनालता गांव निवासी जगबंधु कैवर्त शनिवार को केरा मंदिर के समीप हाट बाजार में मछली बेचकर शाम को अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बाजार से बाइक सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. वे लोग बाइपीड़ चौक तक पीछा करते हुए आए और वहां से बनालता जाने वाली सुनसान सड़क पर जगबंधु को रोका. तीनों युवक मुंह में गमछा बांध रखा था. इससे उसकी पहचान मुश्किल हो गयी है. एक युवक ने पिस्टल दिखाकर जगबंधु को डराया और उनकी जेब से 8,000 रुपये नकद लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. पीड़ित किसी तरह चक्रधरपुर थाना पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि जगबंधु के आवेदन के आधार पर लूट एवं मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुराग खंगाले जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें