चाईबासा.गुरुवार शाम में आयी तेज आंधी में गांधी मैदान में साईं महोत्सव का बना पंडाल गिर गया था, जिसमें 10 लोग घायल हाे गये थे. चाईबासा के महादेव काॅलोनी निवासी गुरुपदो पाल ने बताया की साईं महोत्सव का पंडाल गिरने से उनकी बेटी समेत मोहल्ले के तीन महिलाएं घायल हो गयी हैं. बेटी साईं महोत्सव में शामिल होने गयी थीं. शाम को अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए पंडाल के अंदर चली गयी. कुछ देर बाद हवा से पंडाल गिर गया. पंडाल में रखे गये साउंड बाक्स के ऊपर बांस गिरा, तो वे लोग उसी से बच गये. नीचे निकलने की कुछ जगह मिलने पर किसी तरह से बाहर निकल गयी. सभी की पैर और घुटनों पर चोट आयी है. उनकी बेटी काफी डरी-सहमी हुई है. बेटी ने मुझे बताया कि बिजली तार से उसका हाथ झनझना गया. पंडाल गिरने से लोगों में भगदड़ मच गयी. अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. तुरंत बिजली काट दी गयी. बिजली काटने से पूरे मैदान में अंधेरा हो गया. कुछ लोग आयोजन समिति को कोसते नजर आये. दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह से ही मालवा को हटाने में लोग लग रहे.
संबंधित खबर
और खबरें