चाईबासा. जिला कार्यालय में बुधवार को भाजपाइयों की आवश्यक बैठक हुई. इसमें आगामी तिरंगा यात्रा एवं संगठन महापर्व को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, जिला चुनाव प्रभारी अशोक सिंह तथा तिरंगा यात्रा प्रदेश टोली के सदस्य अभय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि संगठन का कार्य युद्धस्तर पर शीघ्रता से पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने मंडल स्तर पर बूथ कमेटी एवं अन्य आवश्यक समितियों के गठन को प्राथमिकता देने पर बल दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हर कार्यकर्ता का सम्मान हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें