Chaibasa News : ट्रेलर ने स्कूटी को धक्का मार 30 मीटर घसीटा, महिला की मौत
जगन्नाथपुर : जैंतगढ़-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग के डेबराबुरुसाई की घटना
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 24, 2025 4:02 AM
जगन्नाथपुर.जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैंतगढ़-हाटगम्हरिया मुख्य मार्ग के डेबराबुरुसाई (कुईरा) में एक ट्रेलर (जेएच-02-एएल-7080) की चपेट में आकर स्कूटी (जेएच-06जे-7307) सवार महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम जसमती सिंकु (32) है. घटना रविवार करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. वह हाटगम्हरिया के बारूसाई की रहने वाली है. ट्रेलर ने स्कूटी को 30 मीटर तक घसीटा था.
तीन घंटे बाद सड़क जाम मुक्त
इधर, घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहनों पर रोक लगाने व मृतका के परिजन को मुआवजा देने की मांग की. जगन्नाथपुर बीडीओ, हाटगम्हरिया बीडीओ, जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा समझाने व मुआवजा का लिखित आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम को मुक्त किया, तब जाकर वाहनों का आवागमन बहाल हुआ.
भाभी के साथ भतीजी का रिजल्ट लाने गयी थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .