Chaibasa News : तुलसीदास ने लोगों को अध्यात्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी : महतो

नोवामुंडी कॉलेज के हिन्दी विभाग में गोस्वामी तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी.

By AKASH | July 31, 2025 11:02 PM
an image

नोवामुंडी.

नोवामुंडी कॉलेज के हिन्दी विभाग में गोस्वामी तुलसीदास और मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता कर रहे परमानंद महतो ने कहा कि जहां तुलसीदास ने भक्ति व अध्यात्म से मानव जीवन को आदर्श मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. वहीं प्रेमचंद ने अपने यथार्थवादी साहित्य के माध्यम से समाज को आइना दिखाया. उन्होंने कहा कि तुलसीदास की रामचरित मानस भारतीय आस्था की अमूल्य धरोहर है. वहीं प्रेमचंद ने अपने उपन्यासों व कहानियों में समाज के वंचित, पीड़ितों व शोषित वर्ग के दर्द को कुरेदा है. प्रो धनीराम महतो ने प्रेमचंद व तुलसीदास की जीवनी पर विस्तार से जानकारी दी.

जीवन जीने की कला सिखाती हैं प्रेमचंद की रचनाएं

चाईबासा.

सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में महान संत कवि गोस्वामी तुलसीदास व मुंशी प्रेमचंद की जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास से मनायी गयी. वरिष्ठ शिक्षक चंद्रशेखर ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद की रचनाएं हमें जीने की कला सिखाती है. जीवन पथ पर आगे बढ़ने की सीख देती है. वे एक महान साहित्यकार थे. शिक्षक एसबी सिंह ने दोनों विभूतियों के बारे में जानकारी दी. शिक्षक देवानंद तिवारी ने गोस्वामी जी के व्यक्तित्व के बारे में बताया कि गोस्वामी जी का जीवन हमें कठिन परिस्थितियों में भी ईश्वर में विश्वास रखते हुए सच्चाई व धर्म के पथ पर आगे बढ़ने की सीख देती है. रामचरित मानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि इसमें नीति, भक्ति, शौर्य, करुणा, प्रेम, सेवा और सत्य का सुंदर समन्वय है. छात्रा हर्षिता कुमारी ने भी प्रेमचंद के जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत की. मंच संचालन शिक्षक विष्णु सतपथी ने किया.

तुलसीदास ने श्रीराम की भक्ति को घर-घर पहुंचाया

अरविंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version