Chaibasa News : अलग-अलग सड़क हादसे में छात्र समेत दो की मौत
अलग-अलग सड़क हादसे में छात्र समेत दो की मौत
By ATUL PATHAK | May 10, 2025 11:26 PM
चाईबासा. अलग-अलग सड़क हादसे में घायल छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. शनिवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतकों में तांतनगर ओपी के गितिलआदेर गांव निवासी (17) रोशन सामड और दूसरा मंझारी थाना के रामपाड़ा गांव निवासी रवींद्रनाथ बिरुवा (30) शामिल है.
साथी के साथ टोंटो जा रहा था रोशन :
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे रोशन सामड अपने साथी अमरनाथ तियु के साथ स्कूटी से टोंटो गांव जा रहा था. इसी दौरान चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर बासाटोंटो होटल के पास खाद्यान्न लदे वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल रोशन सामड को सदर अस्पताल से जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने बताया कि जमशेदपुर पहुंचने पर उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. रोशन सामड संत जेवियर्स बालक उच्च विद्यालय का छात्र था. उसने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह चाईबासा के टुंगरी में रहकर पढ़ाई कर रहा था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उसका साथी टोंटो गांव निवासी अमरनाथ तियु टुंगरी आया. वह अपने साथ बुलाकर ले गया था.
छऊ नृत्य देखकर घर लौट रहा था रवींद्र नाथ :
नोवामुंडी: बाइक व स्कूटी में भिड़ंत, तीन युवक घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .