चाईबासा. जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड चाईबासा ब्रांच की दो महिला कराटेकारों का देहरादून में आयोजित होनेवाले ऑल इंडियन नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम में चयन किया गया है. चयनित कराटेकारों में सुप्रिया कुमारी और भाविनी कुमारी शामिल हैं. दोनों कराटेकार संत जेवियर वेलफेयर सेंटर के कम्युनिटी हॉल चाईबासा में नियमित कराटे क्लास करती हैं. पश्चिमी सिंहभूम स्पोट् र्स कराटे एसोसिएशन चाईबासा शाखा के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों कराटेकारों का सब जूनियर, कैडेट एवं जूनियर राष्ट्र कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. पिछले दिनों रांची के खेलगांव में झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सुप्रिया कुमारी ने काता और कुमिते 41केजी वर्ग में स्वर्ण एवं जूनियर केटेगरी में भाविनी कुमार ने 54 केजी कुमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.
संबंधित खबर
और खबरें