चाईबासा.मंडल कारा चाईबासा में विचाराधीन कैदी शंकर आल्डा (22) की मौत हो गयी. शुक्रवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल कर्मियों ने सदर अस्पताल चाईबासा लाया. जहां इलाज के क्रम में कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. मृतक तांतनगर ओपी क्षेत्र के गंजिया गांव रहनेवाला था. शनिवार सुबह मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि एक साल से शंकर हाफ मर्डर में जेल में बंद था. इधर, जेल कर्मियों ने बताया कि शंकर की रात में अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें