Chaibasa News : सड़क पर उभरे गड्ढों से हिचकोले खाते पार हो रहे वाहन
जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.
By AKASH | July 23, 2025 11:52 PM
चाईबासा.
जैंतगढ़-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. ये दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. सड़क पर कीचड़ का साम्राज्य है. वाहन पर सवार लोग हिचकोले खाते हुए आवागमन करने को विवश हैं. इस सड़क पर गोबर गांव और कोंकुआ नाला के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. 18 किमी लंबी सड़क जगह-जगह जर्जर हो गयी है. बारिश होने पर आधा दर्जन जगहों पर सड़क के ऊपर से पानी बहता है. सड़क बने 10 वर्ष हो गये हैं. मात्र एक बार हल्की मरम्मत हुई है. ऐसे में सड़क दिन प्रतिदिन जानलेवा हो रही है, जबकि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .